सांसद ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेलो इंडिया से ग्रामीण प्रतिभाओं को फायदा: केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार । भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती एवं जननायक टंट्या मामा भील जी के बलिदान दिवस के पावन अवसर पर जिले के सरदारपुर स्थानीय खेल परिसर मैदान पर आयोजित सांसद ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुय अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा किया गया।
मुय अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसी पहल के माध्यम से खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेलो इंडिया का उद्देश्य गांव, कस्बों और शहरों के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना एवं भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में विकसित करना है। खिलाड़ियों की खेल भावना, ऊर्जा और समर्पण अत्यंत प्रेरणादायक रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ जैसी पहलों के माध्यम से आज देशभर के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। खिलाड़ियों की यह जीत न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह युवा भारत की शक्ति और संभावनाओं का भी परिचायक है।
मुय वक्ता कैलाश अमलियार ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर देशभर में जनजाति गौरव दिवस मनाया जा रहा है। टंट्या मामा भील जनजाति समाज का गौरव हैं, उन्हें मालवा निमाड़ क्षेत्र के जनजाति समाज आदर्श मानते हैं। अरविंद डावर ने जनजाति विकास मंच की भूमिका एवं कबड्डी प्रतियोगिता का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में भूपेंद्र कसे रादिनेश तेजरा फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान, अरविन्द डावर, एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी विश्वजीत सिंह परिहार,रामप्रकाश राजेंद्र गर्ग मंडल अध्यक्ष ओंकार लाल जाट आदि मौजूद रहे।