केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
नई दिल्ली – केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर “सशक्त बचपन, समृद्ध भारत” के संकल्प के साथ शास्त्री भवन, नई दिल्ली में 7वें पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया जो 8 से 22 अप्रैल 2025 तक संचालित होगा।
इस वर्ष का पखवाड़ा जीवन के पहले 1000 दिन, लाभार्थी प्रणाली, सामुदायिक स्तर पर कुपोषण प्रबंधन और बच्चों में मोटापे की रोकथाम जैसे चार महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है।गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों तक पोषण सेवाएँ पहुँचाकर, हम न केवल एक सुपोषित भारत, बल्कि एक स्वस्थ और सक्षम पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं।
इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव अनिल मलिक , वरिष्ठ अधिकारीगण तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े विभागों के प्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी की बहनें ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहीं।